एस व्ही सी एस पाठशाला बोरामणी मे राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस संपन्न!



प्रतिनिधी-सोलापूर 
१४ सितंबर राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस पाठशाला के प्रधानाचार्य श्रीमान आतनुरेसरजी के हाथो उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के प्रतिमा का पूजन संपन्न हुआ इस समय पाठशाला के पर्यवेक्षक श्रीमान बिराजदार सरजी और पाठशाला के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थी तत्पश्चात इस समारोह के अध्यक्ष श्रीमान आतनुरे सरजी का पाठशाला के हिंदी विभाग प्रमुख प्रवीण कुंभार सर जी के हाथो सत्कार संपन्न हुआ 



प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित श्री बिराजदार सर जी का सत्कार श्रीमान व्हनकडे सर की हाथो संपन्न हुआ प्रवीण कुंभार का  सत्कार कला अध्यापक श्री बिराजदार सर और अध्यापिका राजमाने मॅडम जी का सत्कार रेऊरे मॅडम के हाथो संपन्न हुआ!


 राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर अलग अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था वक्तृत्व ,कविता वाचन,समूह कविता वाचन आदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओ को  कलम, फुल और प्रमाणपत्र देकर उनका सन्मान किया गया !


 
कुल मिलाकर तीन गुटो मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  इन प्रतियोगिता मे लगभग १२० छात्र सहभागी थे प्रथम आये हुए सभी छात्र विद्यार्थीयोने  अपने विचार ,कविता प्रस्तुत की पाठशाला के पर्यवेक्षक श्रीमान बिराजदार सरजीने हिंदी राष्ट्रभाषा होने के कई मुद्दों को छात्रों के सामने रखा और राष्ट्रभाषा के रूप मे हिंदी का सन्मान क्यू करना चाहिए हिंदी का प्रचार और प्रसार के लिए हर एक भारतीय को काम करने की आवश्यकता है आदी विचार छात्रों के सामने रख कर छात्रों को प्रोत्साहित किया अध्यक्षीय भाषण के माध्यम से प्रधानाचार्य जी ने सफल आयोजन के लिये सभी हिंदी अध्यापक और जीन छात्र छात्राओ ने  प्रतियोगिता में सहभाग लिया था उनकी भुरी भुरी प्रशंसा की और हिंदी के प्रचार प्रसार हेतू हिंदी पढने पढाने और उसके विकास के लिये हर एक छात्र को अभ्यास करने की आवश्यकता को बताते हुए छात्रों का सन्मान किया!









इस अवसर पर पाठशाला की सहअध्यापिका राजमाने मॅडम जी ने सूत्रसंचालन और आभार हिंदी अध्यापक श्री प्रवीण कुंभार सरजीने व्यक्त कीये समारोह को संपन्न करने के लिए पाठशाला के सभी अध्यापक अध्यापिका और कर्मचारीयोंका सहयोग मिला!
------------------------------------
▪️जनता संघर्ष न्यूज ▪️संपादक-सिध्दार्थ भडकुंबे
▪️बातम्या व जाहिरातीसाठी संपर्क-९५७९८३८२४०


Comments

Popular posts from this blog

इफ्तार पार्टी म्हणजे हिंदू मुस्लिम एकतेचे प्रतीक' इफ्तार पार्टीत घडले एकात्मतेचे प्रतीक मराठा सेवा संघाचा पुढाकार.

जिल्हा परिषद प्राथमिक मराठी सलगर शाळेत नवागतांचा प्रवेशोत्सव संपन्न...

सोलापूर महानगरपालिकेचे तत्कालीन वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वाय. एच. पलोलू यांना पुन्हा म.न.पा सेवेत फेर नियुक्ती देण्याकरिता सोलापूरचे पालकमंत्री ना. जयकुमार गोरे यांना निवेदन सादर